नैनीताल: कुमाऊं विश्व विद्यालय के डीएसबी परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों ने आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डा भुवन चंद्र आर्य का भव्य स्वागत किया। साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव में डॉ भुवन आर्य को एकजुट होकर भारी मतों विजयी बनाने का संकल्प लिया।
वहीं विस प्रभारी डा भुवन चंद्र आर्य के अनुसार समारोह में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल समेत समस्त पदाधिकारियों और परिसर निदेशक प्रो एल एम जोशी व वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अतुल जोशी ने भी पूर्ण समर्थन का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर डॉ बी सी शर्मा, कुंवर सिंह, रमेश पांडे, लोकेश कुमार, सतीश चंद्र, विनोद मेहता, नरोत्तम बहुगुणा आदि लोग मौजूद रहे।