कुमाऊँ

गरमपानी: क्वारब के समीप पहाड़ी से आया भारी मलबा,चार घंटे तक हाइवे रहा बंद

गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के समीप पहाड़ी से अचानक ढेर सारा मलवा आने से हाइवे पूरी तरह से बन्द हो गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहूंची जेसीबी द्वारा सड़क मार्ग से मलवा हटाया गया।

जिसमे पहाड़ी से लागतार भारी भरकम बोल्डर लागतार मार्ग में आ रहे है, वही अभी पहाड़ी पर बड़े बड़े बोल्डर लटके होने से खतरा बना हुआ है, जिसके चलते निर्माण कंपनी व पुलिस प्रशासन द्वारा मार्ग को दो बजे से शाम 6 बजे तक बंद कर दिया गया था, जिसके चलते हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहनो को बयां रामगढ तथा खैरना में ही रोक दिया गया है, वही अल्मोड़ा से आने वाले वाहनो को वाया रामगढ तथा क्वारब में ही रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

इस दौरान क्वारब चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण आर्य, गोविंदि टम्टा, निर्माण कंपनी के अरविंद गुप्ता, तेय्यब खान, सोनू सिंह, दीपक यादव आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page