धारी से तनुजा की रिपार्ट। गर्मी के सीजन में अक्सर भीमताल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में भी पेयजल की समस्या बनी रहती है।जिसके चलते हर साल ग्रामीणों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पेयजल समस्या दूर नही हो पा रही है।आगे पढ़ें…..
भीमताल विधानसभा धारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरना में भी गर्मी बढ़ते ही पीने के पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों को कई किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने पर मजबूर होना पड़ रहा है।ग्राम पंचायत सरना मे लगभग 500 से अधिक परिवार निवास करते है।ऐसा नही है की यहा पर पाइप लाइन नहीं है यह पर सरकार द्वारा पेयजल की पाइप लाइन भी डलवाई गई है परंतु उसमे पर्याप्त मात्रा मे पानी उपलब्ध नही हो पाता है।ऐसे ही आस-पास के कई गांवों में भी पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी जूझना पड़ रहा है।लेकिन जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों की समस्यायों को दूर करना तो छोड़ो सुनने का भी समय नही है।