कुमाऊँ

भवाली में पेयजल समस्या,विधायक सरिता ने जल संस्थान को जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

भवाली: बीते दिनों से भवाली बाजार और आस पास के क्षेत्रों में पेयजल समस्या से क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर के विभिन्न वार्डों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जा रही थी।

वहीं समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को विधायक सरिता आर्य भवाली पहुंची और जल संस्थान के जेई को जल्द से जल्द नगर में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

वहीं रानीखेत रोड़ स्थित इंद्रा प्राइमरी विद्यालय भवाली पहुँचकर विधायक सरिता आर्य ने जनसमस्याएं सुनी। जिसके चलते विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय में पेयजल कनेक्शन नही होने की बात बताई। जिसके चलते विधायक ने तत्काल जल संस्थान के ए ई को फोन कर पेयजल कनेक्शन देने के लिए कहा।

जिसके चलते विधायक सरिता आर्य ने बताया कि विद्यालय में पेयजल कनेक्शन नही होने की जानकारी मिली थी। इसके अलावा भवाली क्षेत्र में पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जेई को आकलन तैयार करने को कहा गया है। विद्यालय में विधायक निधि से धनराशि पानी के लिए दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने पानी के लिए धरने पर बैठने की बात कही थी। लेकिन मैंने उन्हें रोककर पहले अधिकारियों से बात की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने चुना है जनता के साथ खड़ी रहूंगी। जल संस्थान अधिकारियों ने जल्द ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वाशन दिया है।

To Top

You cannot copy content of this page