नैनीताल। नगर के विश्वविख्यात मां नयना देवी मंदिर के नाम पर हनुमान जयंती भंडारे को लेकर कुछ लोगों द्वारा अवैध चंदा वसूली की जा रही है। नयना देवी ट्रस्ट ने पत्र जारी कर कहा कि प्रमाणों के अनुसार आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर नैना देवी मंदिर प्रांगण में भंडारा करने के मकसद से कुछ लोगों द्वारा मंदिर के नाम पर चंदा वसूली की जा रही है। पत्र के अनुसार श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल ने अपने 39 साल के इतिहास में कभी चन्दा नहीं किया। मंदिर में होने वाले किसी आयोजन तथा मंदिर के विकास कार्य की व्यवस्था दानपात्रों में आने वाले चढावे ट्रस्ट कार्यालय में रसीद कटवा कर दिये जाने वाली दानराशि तथा धर्मशाला व दुकानों से प्राप्त आय से होती है। श्रद्धालु जनों को सचूना दी जाती है कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नयना देवी मंदिर में श्री हनुमान जयन्ती मनायी जाएगी। इस अवसर पर प्रसाद वितरण होगा, किन्तु किसी भी भण्डारे के आयोजन के बारे मे ट्रस्ट ने कोई निर्णय नहीं लिया है। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मंदिर के नाम पर कोई चन्दा न दें। साथ ही ट्रस्ट ने कहा है कि हम इस प्रकरण में पुलिस की मदद लेने जा रहे हैं।
सावधान: नयना देवी मंदिर में भंडारे के नाम पर अवैध चंदा वसूली
By
Posted on