भवाली। कैंची धाम में प्रतिदिन लगभग दो से तीन हजार वाहन कैंची धाम पहुंच रहे हैं लेकिन कैंची धाम में मात्र 180 वाहनों की एक ही पार्किंग है। तथा भवाली से अल्मोड़ा व रानीखेत को जाने के लिए एक ही सड़क मार्ग है।जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इसलिए अब कैंची धाम पार्किंग खाली होने पर ही वाहन कैंची तक पहूंच सकते है अन्यथा जब कैंचीधाम परिसर की पार्किगं भर जायेगी तब कैंची धाम मन्दिर से दो किमी पूर्व ही वाहनों को रोक दिया जाएगा और वहां से यात्रियों को पैदल मंदिर तक पहुंचना होगा। और जब यहां पर भी पार्किंग फुल हो जाएगी तो नगर पालिका रामलीला मैदान भवाली में वाहनों को पार कर वहां से शटल के माध्यम से मंदिर तक भेजा जाएगा।तथा अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों के लिए क्वारब से वाया रामगढ़, भवाली रामगढ़ तिराहा से भीमताल होते हुये हल्द्वानी को भेजा जायेगा।और हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले हल्के वाहनों को भीमताल, भवाली रामगढ़ तिराहा रामगढ़, क्वारब होते हुए अल्मोड़ा भेजा जायेगा तथा हल्द्वानी से बेतालघाट व रानीखेत जाने वाले हल्के वाहनों को भवाली तिराहा से कैंची धाम होते हुए जा सकते है।बेतालघाट व रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों को कैंची धाम से भवाली तिराहा, मस्जिद तिराहा भवाली, ज्योलीकोट होते हुये हल्द्वानी को जायेगें। हल्द्वानी से चम्पावत/पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों को खुटानी बैण्ड से डायवर्ट किया जायेगा।अल्मोड़ा से रामनगर, काशीपुर, दिल्ली, देहरादून आदि को जाने वाले वाहनों को वाया खैरना पुल से डायवर्ट कर बेतालघाट होते हुये भेजा जायेगा। अल्मोड़ा से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को क्वारब पर रोका जायेगा तथा हल्द्वानी से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को गोला पार रोका जायेगा । इसके अतिरिक्त खैरना व रानीखेत की ओर से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को भी खैरना पुल से रानीखेत रोड पर रोका जायेगा। उक्त वाहन रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक ही चलेंगे।
सावधान:अगर आ रहे है कैंचीधाम तो पहले जान ले रूट प्लान
By
Posted on