नैनीताल। बुधवार को हुई भारी बारिश से एक बार फिर से पहाड़ियों का दरकना व भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। वही भीमताल हल्द्वानी मार्ग में भी जगह-जगह पहाड़ी से सड़क मार्ग पर मालवा आ चुका है और लगातार पहाड़ियों से बोल्डर भी गिर रहे हैं।जिससे लगातार खतरा बना हुआ है।ऐसे में अगर आप भी हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर आ रहे हैं तो वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
सावधान:हल्द्वानी-भीमताल मार्ग में गिर रहे है बोल्डर सतर्क होकर करे यात्रा
By
Posted on