भीमताल। नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड 6 को जाने वाले सार्वजनिक मार्ग बाईपास,भूमिया मंदिर कुआंताल तक दोनों रास्तों के मिलन पॉइंट तक जर्जर स्थिति बनी हई है। लोगों का कहना है की इन दोनों मार्गो के निर्माण की वे पिछले तीन दशक से मांग कर रहे स्थानीय लोगों, बुजुर्गों एवं बच्चों को रोज इन रास्तो में आने-जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लोगों ने कई बार नगर पंचायत से मांग के वावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। जिससे लोगो में रोष व्याप्त है, यही हाल हाल वार्ड में पिछले 30 सालों से पीने के पानी का है लोग दूर दराज जल स्रोतो से सर में ढोकर अपना जीवन गुजर कर रहे हैं।जबकि नगर क्षेत्र में होने के बाद भी क्षेत्र का ये हाल है, इन मांगो को लेकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के नेतृत्व में लोगो ने मुख्य विकास अधिकारी से वार्ड के सभी सार्वजनिक मार्गों के निर्माण एवं पेयजल समस्या को हल करने की मांग की।
मांग करने वालों में गोपाल राम, महेश चंद्र, विक्रम कुमार, बच्ची राम, आशा देवी, शबाना, मीना, विमला देवी, शहजाद अली, सरफराज, राज कमल, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।