क्राइम

वाह रे चोरों,ग्राम पंचायत हरतपा में सौर ऊर्जा पैनल व बैटरी पर चोरों ने किया हाथ साफ

गरमपानी- बाजार क्षेत्र के साथ साथ अब चोरों द्वारा ग्राम सभाओं में भी पैर फसारना शुरू कर दिया है। वहीं ग्राम पंचायत हरतपा में भी एक चोरी का मामला सामने आया है। जिसके चलते ग्राम प्रधान ने खैरना चौकी पुलिस को सूचना देकर कार्यवाई की मांग उठाई गई।

बता दें कि बीती देर रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा बेतालघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत हरतपा में घरों के आगे से लगी सौर ऊर्जा पैनल तथा बैटरियों को चुरा लिया गया।

वहीं बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान दी। ग्राम प्रधान ने सूचना मिलते ही घटना स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही ग्राम प्रधान विमला रौतेला द्वारा चोरी की लिखित सूचना खैरना चौकी में दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

ग्राम प्रधान विमला रौतेला ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के घर के समीप सौर ऊर्जा लाइट्स लगी हुई थी। जिसमें बीती देर रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा सौर ऊर्जा पैनल व बैटरीयों को चुरा लिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

जिसके चलते उन्होंने खैरना चौकी पुलिस को लिखित में चोरी की सूचना दी। साथ ही मामले में उचित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की।

To Top

You cannot copy content of this page