नैनीताल। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बीते सोमवार को नैनीताल जनपद के भीमताल, हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग विकास खंडों में मतदान हुआ।जिसमे भीमताल ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की सुबह से युवा,बुजुर्ग व महिलाओ ने अपने वोट रूपी अधिकार का उपयोग किया।भीमताल में 81.11प्रतिशत हल्द्वानी में 73.61प्रतिशत रामनगर में 75.13प्रतिशत और कोटाबाग में 79.35प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल औसत मतदान लगभग 76.07 प्रतिशत रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
