जनपद नैनीताल के मतदाताओं को विभिन्न तरीकों से जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाए जा रहे हैं । इसी कार्य में स्थानीय लोक पर्व को भी मतदाता जागरूकता हेतु संदेश के रूप में लिया जा रहा है।स्वीप नैनीताल के सह समन्वयक गौरी शंकर काण्डपाल ने बताया कि, उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्योहार घुघुतिया के अवसर पर घुघुत (गेहूं की आटे से बने पकवान) से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।आगे पढ़ें
कथक नृत्यांगना मानसी नेगी ने ‘कोई मतदाता ना छूटे’ तथा ‘मतदान मेरा अधिकार’ के संदेश के साथ घुघुतिया को जोड़ते हुए भारत निर्वाचन आयोग के लोगो (logo) के साथ आकर्षक आकृति बनाई। उधर नवाबी रोड स्थित जयश्री तिवारी के निवास पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा ‘हर वोट जरूरी है’ का संदेश लिखकर लोकतंत्र के महापर्व में वोट के महत्व को समझाने का संदेश दिया।
हेमंती इंद्र विहार, विठोरिया नंबर एक में जिला मतदाता आईकॉन मोहन जोशी एवं उनकी बहन रिचा जोशी नाम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘आओ वोट करें’ का संदेश घुघुतिया की श्रृंखला से बनाया है, जो की बहुत आकर्षक लग रहा है।