चुनाव

वोटर गाइड द्वारा जन जागरूकता,उद्देश्य सिर्फ एक है कोई मतदान से न छूटे


स्वीप नैनीताल के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर जारी है । भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई वोटर कार्ड के माध्यम से घर घर  जाकर तथा सार्वजनिक स्थानों फल एवं फूल विक्रेताओं, दुकानदारों, विद्यार्थियों को वोटर गाइड प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है।
स्वीप सदस्य गौरी शंकर काण्डपाल ने बताया कि, वोटर गाइड के माध्यम से मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे निर्वाचन नामावली में अपना नाम सर्च करना, मतदेय स्थल का पता लगाना, मतदान के दिन मतदाताओं को मास की तथा ग्लब्स क्या पहनते हुए 6 फीट की दूरी में रहते हुए मतदान करना है। समझाया गया है कि, मतदान तिथि के दिन किस तरह वोट करना है ,मतदाताओं को क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मतदान के अंतिम घंटे की प्रक्रिया कोविड-19 के दौरान सुरक्षित निर्वाचन के तरीके दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी बिंदुवार समझाया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक

उंन्होने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग जिनमें बुजुर्ग, घर पर ही रहने वाले महिलाएं एवं पुरुष, सामान्य दुकानदार फल फूल विक्रेता आदि को वोटर गाइड पुस्तिका के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

To Top

You cannot copy content of this page