हल्द्वानी। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव पाठशाला के अंतर्गत जारी की गई मतदान वर्णमाला,जिसमें स्वर एवं व्यंजन के माध्यम से मतदान जागरूकता शब्दावली को समझाया गया है ।
जिला स्वीप टीम के सदस्य गौरी शंकर काण्डपाल ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने, चुनाव पाठशाला के माध्यम से लोगों तक मतदान जागरूकता शब्दावली की जानकारी उपलब्ध कराने तथा ईएलसी के अंतर्गत 14 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के बच्चों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी वर्णमाला का ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से मतदान वर्णमाला तैयार की गई है । जिसे जनपद के प्रत्येक ईएलसी क्लब तथा चुनाव पाठशाला के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है।
वर्णमाला में प्रणव काण्डपाल,लक्षिता जोशी, दिव्यांशी तिवारी,मीताक्षी तिवारी, लक्ष्य जोशी, चित्राक्षी तिवारी,चिन्मय आदि ने स्वर पिरोए है।
मतदान वर्णमाला के जरिए चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान
By
Posted on