धर्म-संस्कृति

विश्वकर्मा जयंती व खतडुवा के मौके पर गौ सेवा न्यास गुरुकुल द्वारा किया गया विशेष यज्ञ व हवन

कविता जोशी अल्मोड़ा। विश्वकर्मा जयंती व कुमाऊं का लोक पर्व खतडुवा के अवसर पर रविवार को गौ सेवा न्यास गुरुकुल शोले में गौशाला ज्योली में विशेष यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर गोवंश को गुड़ व भात का मिष्ठान्न खिलाया गया तथा उनकी अभिरुचि के अनुसार उन्हें पर्याप्त ,हराचारा खिलाये जाने की परम्परा का निर्वाह किया गया इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश में विज्ञान व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रगति की कामना की गई ,तथा सभी शिल्पी व इंजीनियरों को बधाई दी गई कामना की गई यह देश विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में प्रगति करें।आगे पढ़ें……

गौ,सेवा न्यास के सचिव दया कृष्ण काण्डपाल ने कहा की विश्वकर्मा दिवस के साथ ही खतडुवा कुमाऊं का एक लोक पर्व है इस दिन के बाद आगामी आने वाले शीतकाल में गायों की रक्षा और सुरक्षा के लिए संकल्प लिया जाता है उनके लिए चारा एकत्रित करने का कार्यक्रम आरंभ किया जाता है, गौवंशी पशुओं के लिये उत्तम स्वास्थ व देखरेख की कामना की जाती है इस शंखला को आगे बढाने के लिये उन्हें रोग शोक आदि व्याधियों से बचने के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन भी किया गया है, कार्यक्रम में गौ सेवा न्यास की ओर से चन्द्रमणी भट्ट , बसन्त बल्लभ पन्त आदि लोग शामिल हुवे आर्य समाज अल्मोड़ा की ओर से दिनेश तिवारी, मोहन सिह रावत गौरव भट्ट सुखलाल विश्वकर्मा आदि लोग शामिल हुये।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक दिवस पर विशेष: नवाचार से शिक्षा की अलख जगा रही प्रधानाचार्या सोनिका नेगी कई पुरस्कारों से है सम्मानित
To Top

You cannot copy content of this page