नैनीताल। सरोवर नगरी में वीरांगना ग्राम पंचायत महिला जन प्रतिनिधि संगठन के उपाध्यक्ष सीमा बोहरा के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को तहसीलदार नवाजिश खलिक के द्वारा नशे के विरोध और खनन को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवगत कराया कि क्षेत्र में नशे की समस्या दिन पर दिन बढ़ रही है और युवा वर्ग इसका शिकार हो रहे हैं सार्वजनिक और पर्यटन क्षेत्र में आने जाने वाले लोग नशा करते हैं जिसका असर ग्राम वासियों पर पड़ रहा है और क्षेत्र में गांव की महिलाओं को आने-जाने में दिक्कतें होती हैं तत्काल कार्रवाई करते हुए नशा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग संगठन की महिलाओं द्वारा की गई है साथ ही उन्होंने एक और ज्ञापन क्षेत्र में हो रहे खनन को लेकर की है उन्होंने कहा खनन होने से इसका असर क्षेत्र में पढ़ रहा है और क्षेत्र के लोग काफी परेशान है खनन मैं भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस दौरान हंसा थापा, इंन्द्रा देवी, कमला देवी, राधा देवी, कमला, माया, मुन्नी पांडे, हेमा देवी,पूजा जीना, हेमा जीना, ममता रेनू,सुमन, चंपा, रिया, निमा जंतवाल, सुमन हेमलता हेमा देवी चंद्रा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
वीरांगना ग्राम पंचायत महिला जन प्रतिनिधि संगठन की नशे पर रोकथाम की मांग
By
Posted on