नैनीताल। रविवार को राज्य अतिथि गृह में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई,तथा फाउंडेशन के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमे नैनीताल से विमल चौधरी दूसरी बार साइकिलिंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष चुने गए।तथा नोएडा से भाजपा विधायक व केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह अध्यक्ष चुने गए।आगे पढ़ें…
रविवार को राज्य अतिथि गृह में आयोजित बैठक के दौरान चुनाव संपन्न होने के बाद फेडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों द्वारा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमो पर चर्चा की। चुनाव के दौरान 26 राज्यो से के दो-दो प्रतिनिधियों द्वारा मत का प्रयोग कर अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष नैनीताल निवासी विमल चौधरी,महासचिव मनिंदर पाल सिंह, उप सचिव भरत पटेल,कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार,तथा जय प्रसाद,कौशल किशोर,के दत्तात्रेय,एम बिगेन्श शर्मा,प्रसन्ना कुमार,रोहित शर्मा,शिप्रा वर्मा,वीए सैय्यद व प्रमोद शर्मा सदस्य चुने गए।आगे पढ़ें….
साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि रुद्रपुर में साइकिलिंग स्टेडियम बनाने के लिए सरकार द्वारा जगह तय की है। जिसको आने वाले नेशनल गेम तक तैयार कर लिया जाएगा तथा यहां पर साईं का सेंटर व एक एकेडमी स्थापित करने की भी हमारी कोशिश है जिससे प्रदेश व आसपास के राज्यों के साइकिलिस्टों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।आगे पढ़ें….
नोएडा विधायक पंकज सिंह: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी हो चुकी है।अब अपराधी डरे हुए हैं और भ्रष्टाचार पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।यूपी में अपराधी व अपराध को संरक्षण देने वाला अब कोई नहीं बच सकता है। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है 2014 के बाद भाजपा पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है।विपक्ष जहां 2014 के बाद 2019 में हमारी कम सीटें आने की उम्मीद कर रहा था लेकिन 19 में हमारे सीटें 2014 से बढ़कर आई और अब आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की सीटें और बढ़ेगी तथा एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा की सरकार बनेगी।