कुमाऊँ

तिवारीखोला में पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन

बेतालघाट: बीते अक्तूबर माह में आई आपदा के बाद ही बेतालघाट क्षेत्र के तमाम गांवो में ग्रामीण पेयजल समस्या से परेशान है। वहीं तिवारीखोला गांव में भी पेयजल पंपिंग योजना से पानी नही मिलने से ग्रामीण दो हप्ते से परेशान हैं।

पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने सूखे पेयजल नल के सामने एकत्रित होकर खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई।

ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कोसी कालाखेत पम्पिंग योजना से पानी जाता है। परन्तु पानी के सही वितरण न होने से तिवारीखोला के ग्रामीणो को पानी नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि कई बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को फोन पर सूचित कर दिया गया है परंतु कोई सुध नहीं ली जा रही है और न ही गांव के कर्मचारी पेयजल लाइन को दुरुस्त करने हेतु जाते है।

ग्रामीणों ने कहा कि पटोडी और जोशीखोला गांव में पेयजल आपूर्ति हो रही है जबकि तिवारी खोला पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव की बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे दुरुस्त प्राकृतिक जल स्त्रोत से पेयजल की व्यवस्था करने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

तिवारीखोला निवासी नवीन तिवारी ने कहा कि
गांव में 15 दिन से पेयजल की समस्या से ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। आधे गांवों में पानी पहुंच रहा है और आधे गांव में पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान है।

वहीं जोशीखोला की क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू तिवारी ने कहा कि गांव में पानी के लिए स्टॉक टैंक की भी आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पेयजल वितरण व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा।

वही संस्थान के अधिशासी अभियंता डी एस बिष्ट के अनुसार अभी लाइन जलनिगम को सौपी गयी है उनसे चेम्बर बना कर पेयजल वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।

इस दौरान प्रदर्शन में इंद्रा देवी, कमला देवी भावना देवी उमा देवी कैलास चन्द्र प्रकाश तिवारी जगदीश चन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page