कुमाऊँ

बढेरी क्षेत्र में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वाशन पर मामला हुआ शांत

बेतालघाट: शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर सड़क में उड़ रही धूल से परेशान होकर बढेरी क्षेत्र में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। । वाहनों की आवाजाही ठप कर जमकर नारे बाजी कर रोष किया। एसडीएम के आश्वासन के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ।

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवो को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही से उड़ रही धूल से ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। आए दिनों ग्रामीणों द्वारा रोष व्यक्त कर आवाजाही बंद कर दी जा रही है।

वहीं मंगलवार को बढेरी क्षेत्र में महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों समेत मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गई। आवाजाही ठप कर दी गई। वाहन चालकों को भी धरने पर बैठा दिया। जमकर नारेबाजी कर रोष रोष व्यक्त किया।

महिलाओं ने कहा कि कई बार मार्ग में पानी का छिड़काव किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। धूल से बीमार पड़ने का खतरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मोटर मार्ग से लगी कृषि भूमि पर उपज बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है बावजूद अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र में रहना दूभर हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

वहीं SDM को सूचना मिलने पर एसडीएम राहुल शाह ने दूरभाष पर आंदोलनकारियों से वार्ता की। जल्द ही पानी के छिड़काव का भरोसा दिलाया तब जाकर बमुश्किल क्षेत्रवासी शांत हुए और करीब 3 घंटे बाद मोटर मार्ग में आवाजाही सुचारू की गई।

इस दौरान दुर्गा जंतराल, रेखा जंतवाल, विमला देवी, विनीता जंतवाल, ज्योति जंतवाल, पूजा, नीलम, बबीता, पिंकी, शिवांशु, भगत जंतवाल, पूरन सिंह, दीवान सिंह, बचे सिंह, जीवन सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page