भवाली। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम सभा निगलाट में निजी भूमि पर बोरिंग करने पर ग्रामीणों ने अत्यधिक रोष व्यक्त किया।
इस दौरान सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर निजी भूमि के बाहर बैठकर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही ग्राम प्रधान के माध्यम से कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत को पत्र भेजा।
पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि मल्ला निगलाट में ग्रामीणों के अनुमति के बिना बोरिंग की जा रही है। ग्रामीणों से पूर्व में कोई अनापत्ति नही ली गई। गांव के 350 लोग सालों पुराने जलस्रोत पर निर्भर है। बोरिंग के स्थान से सीधे 100 मीटर निचे जलस्रोत है। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई कर बोरिंग की अनुमति दी है।
पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित व्यक्ति के पास प्रधानमंत्री हर घर जल हर घर नल का एक कनेक्शन है। इसके अलावा दो प्राकृतिक जल स्रोत पहले से हैं। उसके बावजूद ग्रामीणों के जल स्रोत पर नजर रखी जा रही है।
वहीं निगलाट ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने बताया कि गांव में निजी भूमि में बोरिंग की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के पास जिलाधिकारी की परमिशन है।
प्रधान पंकज निगलटिया बताया कि 15 फरवरी को उनके पास दो नोटिस एकसाथ आये थे। तीन दिन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर जवाब देने के लिए कहा गया था। एक बैठक कराई गई लेकिन कोरम पूरा न होने से निर्णय नही निकल पाया।
साथ ही उन्होंने कहा कि अब आगे खुली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रशासन ने एक पक्षीय करवाई कर बोरिंग के आदेश दिए हैं। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है।