बेतालघाट: शहीद बलवंत सिंह भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग के लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़े होने के चलते ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं मल्ला बर्धौ के ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में ग्रामसभा तल्ला बर्धौ, मल्ला बर्धौ, नैनीचेक , रतौड़ा के लोगों द्वारा सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप कर विरोध किया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि बेतालघाट क्षेत्र में सबसे अधिक मात्रा में खनन पट्टे तथा क्रेसर स्थापित किए गए हैं जिसमें रोजाना उपखनिज को ग्राम सभा के नीचे बने शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग से ले जाया जा रहा है जिसके चलते सड़क पूर्ण रूप से बदहाल हो चुकी है वही बड़े वाहनों के चलने से रोजाना इस मार्ग से धूल उठ रही है जिससे ग्रामीण परेशान हो चुके हैं।
जिसके चलते सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग में 3 घंटे वाहनों की आवाजाही रोककर रखी, जिससे पूरी सड़क पर लम्बा जाम लग गया।
वहीं सूचना मिलने पर बेतालघाट तहसीलदार नन्दन सिंह नेगी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया ।
साथ ही ग्राम सभा के लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजकर ग्राम सभा को खनन नीति से अतिरिक्त बजट देने की मांग की गई, जिसमें सड़क निर्माण तथा ग्राम सभा के सी सी इत्यादि कार्यो को किया जा सके।
इस दौरान प्रदर्शन में त्रिभुवन सिंह, हरेन्द्र सिंह, जवाहर सिंह, पुष्कर मेहरा, दीपक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, बनवारी गिरी महाराज, पंकज सिंह,प्रिंस मेहरा, पुष्कर मेहरा, प्रदीप मेहरा, रणजीत सिंह, गोविन्द सिंह, पूरन बोहरा, रवीन्द्र बोहरा लोग मौजूद रहे ।