ग्राम जलना नीलपहाडी मे पशू पालन विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जिसमें पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर रिजवाना व डॉ स्वाति भोज
ने ग्रामीणों को वर्तमान मे चल रही विभिन्न सरकारी योजना के बारे मे जानकारी के साथ पशूओ मे होने वाले रोग के निदान की जानकारी व दवा वितरित की।
बैठक मे आरोही संस्था के क्लस्टर कॉर्डीनेटर नरेंद्र सिंह बिष्ट व अर्जुन कुमार ने ग्रामीणों को पशू के बीमा इन्सोरेनश की जानकारी दी तथा लघु उद्योग मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
वही ग्राम प्रधान जलना नीलपहाडी विनोद कुमार ने गांव की वर्तमान हालात व ग्राम मे डेयरी के कार्य को पुनः सूचारू किये जाने की बात कही तथा पितांबर मेलकानी द्वारा जानवरो मे होने वाली प्रमुख बीमारियों के बारे में बताया।
इस दौरान अरुण कुमार,केशव दत्त पाण्डेय, दीपा देवी व हरेंद्र आदि मौजूद रहे