धर्म-संस्कृति

विद्या मंदिर गरगड़ी में धूमधाम से मनाई गांधी और शास्त्री जयंती

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के धर्मानंद पुरुषोत्तम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरगड़ी में गांधी एव शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।जिसमें विधा भारती के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंडल कार्यवाहक मुकुल सिंह मुन्ना ऐरी और मुख्य अतिथि मोहन सिंह मेहता थे। धर्मानंद पुरुषोत्तम सरस्वती शिशु विधा मंदिर गरगड़ी के विधालय की स्थापना 1 जुलाई 2005 को हुई थी, जिसमें कक्षा प्रथम से आठवीं तक के 125 विधार्थी अध्ययनरत हैं, विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संचालित विधालय में संस्कार युक्त पंच कोशीय शिक्षा प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में विधा मंदिर के प्रधानाचार्य दुर्गा सिंह ऐरी प्रबंध कमेटी के व्यवस्थापक आन सिंह मेहता,अध्यक्ष माधो सिंह मेहता,कोषाध्यक्ष महेश सिंह मेहता,संरक्षक तारा दत्त भट्ट,पंकज सनवाल,कुंवर सिंह मेहता,गोपाल सिंह मेवाड़ी,खिमेश भट्ट,खीम सिंह मेहता सहित अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सरिता ने की 7 नंबर रामलीला कमेटी को पांच लाख रुपये देने की घोषणा
To Top

You cannot copy content of this page