ओखलकांडा। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल भी सक्रिय हो चुके हैं और जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर से चुनाव प्रचार प्रसार में भी जुड़ चुके हैं वही भीमताल विधानसभा सीट से भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस तथा भाजपा सहित निर्दलीय भी चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं जिसके लिए भीमताल विधानसभा सीट से वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा नैनीताल जिला सहकारी बैंक के निदेशक गोपाल बिष्ट भी काफी लंबे समय से तैयारियों में जुटे हुए हैं जिसके चलते वे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं तथा अपने स्तर से उनका निस्तारण भी कर रहे हैं आज भी गोपाल बिष्ट ने भीमताल विधानसभा ओखलकांडा ब्लॉक के बेड़चुला, कटना, वालका, सूनी बैंड आदि ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर स्थानीय युवाओं महिलाओं व बुजुर्गों से मुलाकात की तथा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।









लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
