कुमाऊँ

लंबे इंतजार के बाद नैनीताल में बर्फबारी देखे वीडियो

नैनीताल। लंबे इंतजार के बाद अब नैनीताल में मौसम ने करवट बदली है।हल्की बारिश और ठंड में बढ़ोतरी के बाद अब जल्द ही हिमपात हो सकता है। वही गरुवार देर रात नैनीपीक,किलवारी मार्ग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली हालांकि शुक्रवार दोपहर तक बर्फ पिघल चुकी थी। आगे पड़े

शुक्रवार तड़के रिमझिम बारिश के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे,तथा दोपहर में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली जिससे तापमान भी लुढ़ककर अधिकतम 6 तो न्यूनतम 3 डिग्री तक पहुंच गया जिसके चलते ठंड में भी काफी इजाफा होने लगा है।जिसके चलते अब आने वाले दिनों में कभी भी नगर में भारी मात्रा में बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है।आगे पड़े

बता दे कि बीते वर्ष दिसंबर माह से ही हिमपात का दौर शुरू हो चुका था और अभी तक दो बार लोग बर्फवारी का लुत्फ उठा चुके थे।लेकिन इस वर्ष बदले मौसम के मिजाज ने मौसम के जानकारों को भी असमंजस में डाल दिया है।लेकिन गुरुवार देर रात से बदले मौसम व शुक्रवार को सुबह हुई हल्की बारिश ने लोगो की उम्मीदें बड़ा दी है।अब मौसम के जानकर भी कहने लगे है कि अगर मौसम इसी तरह से बना रहा तो आने वाले एक-दो दिन में हिमपात हो सकता है।और अब बारिश के बाद जमीन गीली हो चुकी है जिसके चलते बर्फबारी के ज्यादा दिनों तक टिकने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 12 अक्टूबर तक होगा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page