नैनीताल। रविवार को कमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने फ्लोरा ऑफ बेतालघाट नैनीताल वेस्टर्न हिमालय पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक को डीएसबी परिसर वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडेय ,डॉक्टर जीसी जोशी पूर्व वैज्ञानिक थापला रानीखेत ,स्वर्गीय प्रो यशपाल सिंह पांगती , प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर जीवन जलाल बी एस आई हावड़ा द्वारा लिखा गया है। 732 पेज की पुस्तक में 1200 प्रजातियो को संकलित किया है। पुस्तक में 480 पौधो के चित्र तथा उनकी कुंजी वानस्पतिक नाम, इंग्लिश व हिंदी नाम तथा वितरण दिया गया है।
किताब में ट्रॉपिकोस,पीओ,आई पी एन आई,आई एल डी आई एस के मुताबिक अपडेट किया गया है। फ्लारिस्टिक,डायवर्सिटी के साथ 680 पौधो की एथनोबोटेनिकल महत्ता भी पुस्तक में दी गई है।
इस दौरान कुलसचिव दिनेश चंद्र,निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी,डॉ.सुषमा टम्टा,डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार,डॉ.अशोक कुमार,डॉ.संतोष कुमार, डॉ. उमंग सैनी,डॉ.दीपाक्षी जोशी ,डॉ.नवीन पांडे, डॉ युगल जोशी, केके पांडे,दीपक देव आदि मौजूद रहे।