नैनीताल। शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने राज्यपाल एवम कुलाधिपति लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह से राजभवन में शिष्टचार भेंट की गई।कुलपति द्वारा शिष्टचार भेंट के दौरान राज्यपाल को विश्वविद्यालय के अकादमिक एवम प्रशासनिक कार्यों की प्रगति से अवगत कराते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं के साथ ही खेल, शिक्षा व शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय अपने अकादमिक, शोध और आधारभूत संरचना की दिशा में देश में एक अग्रणी संस्थान बनेगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो रावत ने विश्वविद्यालय की वर्तमान और आने वाली चुनौतियों सहित संस्थागत विकास से सबंधित नवीन योजनाओं पर भी मा० राज्यपाल के साथ चर्चा की। राज्यपाल एवम कुलाधिपति लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति एवम उन्नति के लिए हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।
कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने राज्यपाल व कुलाधिपति लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह से की शिष्टचार भेंट
By
Posted on