क्राइम

बेहद शर्मनाक घटना:65 वर्षीय बुजुर्ग पर दो साल की मासूम के साथ गलत हरकत करने का आरोप

नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र में एक बेहद निंदनीय घटना सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम करीब साढ़े चार बजे, नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र में बच्ची की मां और घर के अन्य लोग खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान बच्ची की मां ने घर के पास से अपनी बेटी के रोने की आवाज सुनी। जब वह घर पहुंची, तो उसने देखा कि पड़ोस में रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग बच्ची को पकड़कर खड़ा था, और बच्ची की टांगों से खून बह रहा था। यह देखकर मां घबरा गई और उसने तुरंत बच्ची को बुजुर्ग के हाथों से छुड़ा लिया।जब मां ने बच्ची को छुड़ाने की कोशिश की, तो बुजुर्ग ने उसके साथ भी मारपीट की। किसी तरह, मां अपनी बच्ची को लेकर अन्य लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां से बच्ची को गंभीर हालत में बीडी पांडे अस्पताल रेफर कर दिया गया।आगे पढ़ें…

यह भी पढ़ें 👉  राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव नंदा अष्टमी:सज गया मां का दरवार भक्तों का उमड़ा शैलाब:देखे वीडियो

बीडी पांडे अस्पताल की डॉक्टर द्रौपदी गर्ज्याल ने बताया कि बच्ची की स्थिति गंभीर थी और उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। बच्ची की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को तुरंत उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के इस मामले में प्रथम दृष्टया पीड़िता की मां द्वारा बताए गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

To Top

You cannot copy content of this page