धर्म-संस्कृति

गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम

नैनीताल। सिक्खों के नौवें धर्मगुरु गुरु तेग बहादुर जी के 347 वे शहीदी दिवस के मौके पर नैनीताल गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को सिख समुदाय के लोगों ने सुखमणि साहिब का पाठ व कीर्तन की है। जानकारी देते हुए चित्र समुदाय के सचिव मनप्रीत सिंह ने बताया कि तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मौके पर नैनीताल गुरुद्वारे में सप्ताह भर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों से टेक बहादुर जी द्वारा बताए गए कदमों में चलने की अपील की।इस दौरान समुदाय की महिलाओं के द्वारा नगर कीर्तन और गुरुद्वारे में कीर्तन पाठ का आयोजन किया गया। इसके अलावा नैनीताल में आए पर्यटकों के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राओं के लिए गुरुद्वारा प्रांगण में लंगर का आयोजन भी किया गया।इस दौरान अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह आनंद,उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह, जगजीत सिंह,हरलीन कौर, कुलदीप कौर, ललिता मैद,सुरेन्द्र कौर, हरप्रीत कौर, जसवीर कौर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन
To Top

You cannot copy content of this page