शिक्षा

बिरला विद्या मंदिर में आईपीएससी नृत्य महोत्सव का हुआ समापन

नैनीताल। बिरला विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय आईपीएससी नृत्य महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया।शनिवार को नृत्य श्रेणी में टॉर्क नामक बहुविषयी समावेशी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय को विभिन्न शैक्षिक विषयों  को समावेषित कर पाँच मिनट का एक नृत्य प्रस्तुत किया।आगे पढ़ें…..

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने अपने भाषण में बताया कि विभिन्न विद्यालयों से आए सभी प्रतिभागियों ने इन तीन दिनों में अपने नृत्य कौशल एवं सृजनशीलता के अद्भुत प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्धकिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में मनोबल बढ़ता है और साथ ही नवाचार और रचनात्मकता में वृद्धि होती है। फ्रेम्स श्रेणी में बिरला विद्या मंदिर नैनीताल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दल का पुरस्कार मिला जबकि शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दल के पुरस्कार से नवाजा गया।इसी क्रम में लोकनृत्य श्रेणी में द इमरैल्ड हाईट्स इन्टरनैशनल स्कूल इन्दौर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दल पुरस्कार मिला।समापन समारोह में टॉर्क नृत्य श्रेणी के पुरस्कार वितरित किए गए जिसमेंं सिधिया कन्या विद्यालयए ग्वालियर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दल का पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त इन चारों नृत्य श्रेणियों में लगभग 50 प्रतिभागियों को व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शिक्षक दीपक पांडे, ब्रजेश पांडे, जतिन ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page