कुमाऊँ

उत्तरकाशी हिमस्खलन: पिता से बोल गया था दीवाली तक प्रशिक्षण पूरा कर लौट आऊंगा लेकिन आया शुभम का शव

नैनीताल l उतरकाशी के डोकराणी बामक ग्लेश्यर क्षेत्र मे निम का 58 पर्वतारोही का दल पिछले रविवार को तपोवन से आगे पहुच गया था जो कि मंगलवार सुबह 11:30 बजे के आसपास डोकराणी बामक इलेश्यर से एवला च इन पर्वतारोही के ऊपर गिरा था जिसमे नैनीताल निवासी शुभम सागुडी भी था ये सभी वर्फ मैं दब गये थे।

शुक्रवार को रेस्क्यू दल द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद 19 शवो को बर्फ से निकाल कर बेस कैम्प में खराव मौसम होने के कारण वही रख दिया था। तथा शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम हेलीकोप्टर से सभी शवो को मातली ले आई शुभम का शव भी मातली से उत्तरकाशी अस्पताल लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

शुमम का शव रात्रि तक हन्दानी लाया जायेगा उसके बाद अपने पैतृक गाँव लमगडा के सागड मे ले जायेगा वता दे किं दीवान सिह सागुडी के एक लड़का व लड़की है,पत्नी की मृत्यु 8 महिने ही पहले हुई थीं।शुभम ने अभी एम बी ए पूरा किया था पर्वतारोहण में जाने से पहले अपने पिता को बताया था कि दीपावली तक पशिक्षण पूरा होने के बाद नैनीताल आउगा तथा फिर पूना चले जाऊंगा।शुभम की खोज में उसके पिता कई दिनों से उत्तरकाशी गए हुए थे।

To Top

You cannot copy content of this page