शिक्षा

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के सदस्यों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से की मुलाकात

भवाली: उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जिला नैनीताल कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत से शिष्टाचार भेंट वार्ता की। समिति के सदस्यों ने जनपद नैनीताल के अशासकीय विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

वहीं जिला अध्यक्ष संजय कुमार दीक्षित ने सुचारू शिक्षण हेतु रिक्त पदों पर नियुक्ति व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति न होने से विद्यालय में होने वाली समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट किया।

जिसके चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल

इसी के साथ मीडिया प्रभारी सीमा बर्गली ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी से आउटसोर्सिंग से नियुक्ति, यूनिफॉर्म तथा छात्रों को टेबलेट दिलवाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

इस दौरान शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष विशन सिंह मेहता व इंदिरा जोशी, जिला मंत्री भगवान सिंह सामंत, कोषाध्यक्ष खीमानंद आगरी, मीडिया प्रभारी सीमा बर्गली व डी के पंत, सहित नीता व्यास व नवीन चंद्र आर्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।

To Top

You cannot copy content of this page