कुमाऊँ

उत्तराखंड युवा एकता मंच ने किया छात्र असहयोग आंदोलन का ऐलान

हल्द्वानी। उत्तराखंड युवा एकता मंच द्वारा उत्तराखंड में हो रहे भर्ती घोटाले वह देहरादून में हुए लाठीचार्ज वह छात्रों की गिरफ्तारी के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के छठे दिन युवाओं ने इस आंदोलन को “छात्र असहयोग आंदोलन” में बदलने का ऐलान किया साथ ही छात्रों से यह आवाहन किया कि अब वक्त आ चुका है कि अपनी-अपनी लाइब्रेरी छोड़कर सभी लोग बाहर निकले।अपने अपने घरों से बाहर निकले वह इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग एक सुर में बुद्ध पार्क पहुंचे जहां अपनी अपनी किताबें साथ लाएं व बुद्ध पार्क में एकत्रित होकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करें।आगे पढ़ें

इस दौरान युवाओं ने एकत्रित होकर कई क्रांतिकारी गीत गए जैसे “लड़ना है भाई यह तो लंबी लड़ाई है।इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे पंकज कुमार ने विभिन्न विषयों पर गहनता से चर्चा भी शुरू कि वह छात्रों से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बुद्ध पार्क में अपनी-अपनी किताबों के साथ आएं क्योकि प्रतियोगी परीक्षा का एक विभिन्न अंग ग्रुप स्टडी भी है।सभी प्रदेश में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों से आवाहन किया गया कि इस अनोखे वेद विरोध प्रदर्शन के भागी बने व बुद्ध पार्क में संयुक्त रूप में पढ़ाई कर सरकार को अपना विरोध व्यक्त करें।इस दौरान उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक राहुल पंत, गौरव जसवाल बजेला,पीयूष जोशी,बबलू जय,ममता आर्य,भरत नेगी,राकेश पांडेय,जीतू पांडेय,पीयूष जोशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।आगे पढ़ें

गौरव जसवाल बजेला संयोजक उत्तराखंड युवा एकता मंच।अब वक्त आ चुका है कि छात्रों को अपनी लड़ाई के लिए आगे आना पड़ेगा। कल ही नकल विरोधी कानून में पहला मुकदमा दर्ज हुआ मगर दुख का विषय था कि वो मुकदमा छात्र के ऊपर दर्ज हुआ जो अपनी आशंका जता रहा था।सरकार को यह तय करना होगा कि सरकार नकलचीयो के  विरुद्ध है या नकल होने का संदेश व्यक्त करने वाले लोगों के विरुद्ध।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

पीयूष जोशी संयोजक उत्तराखंड युवा एकता मंच।हमआवाहन कर रहे हैं सभी छात्रों का की कल से बुद्ध पार्क आये अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब बुद्ध पार्क में बैठकर शुरू करें।लाइब्रेरी के  अंदर बैठकर पढ़ाई करने से नौकरी नहीं मिलेगी।क्योंकि नौकरी पर कौन बैठेगा यह बात पेपर लीक गैंग पहले ही तय कर दी जाती है ।भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच हो वह भाई बाबी पवार की जल्द रिहाई हो।आगे पढ़ें

राहुल पन्त संयोजक उत्तराखंड युवा एकता मंच।उत्तराखंड में पेपर लीक गैंग व भ्रष्टाचार के विरुद्ध व निर्णायक लड़ाई साबित होने जा रही है सभी युवाओं से निवेदन कि अधिक से अधिक संख्या में इस निर्णायक आंदोलन के भागी बने।बड़ा दुख का विषय है कि जहां एक ओर गढ़वाल व देहरादून से भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़कों पर हैं वही कुमाऊं का युवा आज भी सोया हुआ है  व  लाइब्रेरी के अंदर बैठकर यह समझ रहा है कि नौकरी प्राप्त हो जाएगी।भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने हेतु आज हम सब को एकत्रित होना बहुत आवश्यक है ।

To Top

You cannot copy content of this page