नैनीताल। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रत्याशियों वकार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पीएम मोदी के वर्चुअल रैली के दौरान नगर के मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा प्रांगण में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो चुके थे,और भाजपा के चुनावी गीत में कार्यकर्ता जमकर घूमे साथ पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
इस दौरान पीएम ने कहा कि उत्तराखंड काम करने वालो को चुनेगी और बीते पांच वर्षों में भाजपा ने काम करके दिखाया है। जबकि कांग्रेस केवल वादे कर सकती है।जैविक खेती का दायरा बढ़ाया गया है,कांग्रेस भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो में ब्यवधान डालने का काम करती है। इसलिए 14 फरवरी को याद रहे कि आपको किसको चुनना है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कुंदन बिष्, विवेक साह, दिनेश आर्य,सभासद भगवत रावत, गजाला कमाल, मोहन पाल, दया किशन पोखरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, रोहित भाटिया, दीपिका बेनीवाल,मोहित रौतेला भूपेंद्र बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।