नैनीताल। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज नगर पालिका कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों ने शनिवार से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। पलिका कर्मीयो ने पालिका भवन के बाहर जम कर प्रर्दशन किया। इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ् के सचिव सोनू सहदेव ने कहा कि अगर जल्द ही कर्मचारियों को वेतन समेंत पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मी उग्र आन्दोलन को बाध्य होगे।
वहीं, शनिवार की शाम को कार्य बहिष्कार कर रहे निकाय कर्मचारी संघ तथा उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल से वार्ता हुई, जिसमें पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी और अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने दोनों संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि वह 3 माह का वेतन तथा पेंशन का भुगतान 17 जनवरी तक कर देंगे तथा जनवरी माह का वेतन व पेंशन का भुगतान 7 फरवरी तक कर देंगे। जिसके बाद दोनों संगठनों ने अपना कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया।
इस दौरान निकाय कर्मचारी संघ अध्यक्ष गोपाल नेगी, महासचिव रितेश कपिल, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, उपाध्यक्ष रवि कुमार, उप सचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की सिलेलान, संजय, मंगू लाल, राजेश हवलदार, रामसिंह, अनिल कटियार, विक्की चौहान, सुनील कुमार, दीपक कुमार, संजय पवार, मनजीत, शुभम कुमार, मनीष कुमार, सुनीता देवी, गोपाल रावत, ईश्वर बहुगुणा, विमल कुमार, रोहित कुमार, बसंती देवी, तारा देवी आदि शामिल रहे।