कुमाऊँ

विविधता में एकता हमारे देश की पहचान: गुनियालेख में मनाया गयी सरदार पटेल की जयंती

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल के विद्यार्थियों के द्वारा प्रधानाचार्य एनएस मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम संयोजक गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, सरदार पटेल की जन्म जयंती अवसर को विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ बच्चों के बीच में मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एक लघु फिल्म के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन चरित्र को समझाने का प्रयास किया।
स्काउट्स पंकज कुमार के द्वारा सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं एवं कार्यों को अपने शब्दों में रेखांकित करते हुए उन्हें याद किया।
प्रधानाचार्य एनएस मेहरा के द्वारा इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का आवाहन किया।
लघु फिल्म “लौह पुरुष सरदार पटेल” के निर्देशक गौरीशंकर काण्डपाल और पात्र बाल कलाकारों में पंकज कुमार सहित राहुल कुमार, सुमित भट्ट, संजय कुमार, धर्मवीर, दिनेश कुमार, हिमांशु कुमार, सूरज कुमार, मोहित कुमार आदि रहे ।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान
To Top

You cannot copy content of this page