नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित स्व डॉ सुषमा बिष्ट शाह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का रविवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में होली एकेडमी,वृंदावन,सनवाल स्कूल,मदर हार्ट,उमा लवली स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर,सेंट जॉन्स,मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय,राधा चिल्ड्रन एकेडमी,नर्सरी स्कूल,जूनियर हाई स्कूल,सेंट जोसेफ कॉलेज,सेंट मैरी’ कॉलेज,लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल,रामा मोंटेसरी,डीआर पब्लिक स्कूल सहित कुल 18 स्कूलो के 180 बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया।आगे पढ़ें….
मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने लेक सिटी वेलफेयर क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब ने इतने कम समय में काफी प्रगति की वे हर क्षेत्र में सभी लोगों को मंच उपलब्ध करा रहे है, क्लब शहर में सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।विधायक सरिता आर्या ने कहा कि लेक सिटी क्लब सामाजिक धार्मिक रचनात्मक क्षेत्र में लगातार बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहा है। उन्होंने क्लब को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने कहा की बैंक अगले बार से इसका भव्य आयोजन करेगा।कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।आगे पढ़ें….
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,दया किशन पोखरिया,मोहित साह,क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी,सचिव रमा भट्ट,कार्यक्रम संयोजक कनिका रावत राणा, सहसंयोजक दीपा पांडे, डॉ.पल्लवी रानी शाह,दीपिका बिनवाल, प्रेम अधिकारी,जीवंती भट्ट,गीता शाह,तन्नू सिंह, हेमा भट्ट,कविता त्रिपाठी,अमित शाह,नीरू शाह, सरिता त्रिपाठी,आभा शाह,सीमा सेठ,दीपा रौतेला, ज्योति दोदियाल,तुसी शाह,रेखा जोशी,कविता गंगोला, आदि मौजूद रहे।