धर्म-संस्कृति

सुखाताल रामलीला में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री ने राम जी का लिया आशीर्वाद

नैनीताल। श्री रामलीला कमेटी सुखाताल द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के अष्टमी दिवस पर अंगद – रावण संवाद , मेघनाथ लक्ष्मण संवाद प्रमुख आकर्षण रहा तथा लीला का मंचन सुचारू रहा।वही श्री राम लीला मंचन का आनंद केंद्रीय रक्षा एवं राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या सहित रामभक्तों ने मंचन का आनंद लिया। अजय भट्ट द्वारा सांसद निधि से समिति को दो लाख 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की गई जिसके लिए समिति अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि व समिति अध्यक्ष गोपाल रावत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव:नंदा अष्टमी पर मां की भक्ति में सरावोर हुई सरोवर नगरी
To Top

You cannot copy content of this page