कुमाऊँ

केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ड्राफ्टिंग कमेटी गठित करने पर सीएम धामी के निर्णय का किया स्वागत

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिए जाने का स्वागत किया है। भट्ट ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो वादा पिछले चुनाव में किया था उसे पूरा करने के लिए कदम उठा लिया है उंन्होने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ड्राफ्टिंग कमेटी गठित कर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के धार्मिक और सांस्कृतिक सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

अजय भट्ट ने चंपावत में हो रहे उपचुनाव में राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य के विकास के प्रति संकल्पित युवा मुख्यमंत्री चंपावत की धरती में ऐतिहासिक विकास करेंगे और उंन्होने आम जनमानस से अपील  की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें  भट्ट ने कहा कि चंपावत की जनता को राज्य का युवा जनप्रतिनिधि मिला है जिसकी विकास परक सोच राज्य को चौमुखी विकास की ओर ले जाएगी। अजय भट्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी गठित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णय का स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
To Top

You cannot copy content of this page