कुमाऊँ

उत्तराखंड का दुर्भाग्य भीमताल मलवाताल के ग्रामीण मरीज को 5 किमी डोली के सहारे लाए सड़क मार्ग तक: देखे वीडियो


भीमताल। नैनीताल जनपद भीमताल ब्लॉक के मलवाताल के ग्रामीण राज्य गठन के 22 सालों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक आना पड़ता है। अक्सर ग्रामीणों को सड़क मार्ग नही होने के चलते समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
मलवाताल तोक देवकाधूरा निवासी 22 वर्षीय विनोद दुम्का पुत्र भुवन दुम्का बीते लंबे समय से बीमार चल रहा था कल अचानक उसकी तबियत खराब होने पर ग्रामणी आनन फानन में उसको डोली के सहारे पांच किमी उबड़ खाबड़ रास्ता तय कर मुख्य सड़क मार्ग तक लाए गनीमत रही कि इस दौरान मरीज के साथ कोई घटना नही घटी।
वही ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर ऐसी समस्याओं से उनको जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे लोग कई बार शासन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क मार्ग की मांग कर चुके हैं। पर उनकी मांग को कोई भी सुनने को तैयार नहीं है अब ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द सड़क मार्ग का निर्माण कार्य नहीं किया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर
To Top

You cannot copy content of this page