क्राइम

अधिक पैसे कमाने के लालच में दो युवक बन गए स्मैक तस्कर नैनीताल पुलिस ने दबोचा

तंगी हालत को सही करने के लिए रूपयो के लालच में आकर दो नवयुवक बन गये स्मैक तस्कर

हलद्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट,के दिशा-निर्देशन में जनपद की एसओजी व थाना लालकुआं की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चौकी हल्दुचौड़ गेट पर लालकुआँ से हल्द्वानी की ओर आ रही बिना नम्बर की काली पल्सर बाइक पर जितेन्द्र सिंह, पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक तथा सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर दो, थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आज है पार्श्व परिवर्तनी एकादशी:भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा का है विधान: ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

पुलिस ने बताया कि रूपयो की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और अधिक रुपए कमाने के लालच में आकर दोनो युवकों ने ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर हल्द्वानी के युवकों को ऊॅचे दामों में बेचने आ रहे थे।

To Top

You cannot copy content of this page