कुमाऊँ

बेतालघाट में दो साल बाद बीडीसी की बैठक में छाए रहे पानी,बिजली,सड़क के मुद्दे।


बेतालघाट। दो साल बाद बेतालघाट ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पानी, बिजली , सड़क के मुद्दे चाय रहे। 
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी द्वारा की गई,वहीं बैठक में सीडीओ संदीप तिवारी और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक में हुए 20.21 व 21=22 के कार्य योजनाओं के विषय में चर्चा हुई। वहीं आपदा बाद से क्षेत्र में 72 योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिनको लेकर प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जम कर  विभागीय अधिकारियों से बहस हुई। जिसपर सीडीओ ने स्वीकृति लेकर जल्द टेंडर लगाने के लिए निर्देशित किया। 
वहीं ग्राम प्रधान निगलाट पंकज निगलतिया ने कैंची में 6 महीने से बाधित पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम सभाओं में पेयजल हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

ग्राम प्रधान छड़ा खैरना कन्नू गोस्वामी ने आपदा के दौरान कृषि में हुए नुकसान के मुवावजे की मांग की। 
ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से आपदा के दौरान ध्वस्त हुई नहरों को दुरुस्त किए जाने पर सवाल किए। साथ ही सीडीओ से दुरुस्त गावों का निरीक्षण करने के लिए कहा। 
सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं को अभी तक दुरस्त न किए जाने पर विभागीय अधिकारियों पर आक्रोश व्यक्त किया और उपेक्षा का आरोप लगाया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने गांवों में होने वाली खुली बैठक में विभागीय अधिकारियों के उपस्थित न होने को लेकर भी रोष व्यक्त किया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ रश्मि पंत  ने वैक्सिनेशन के विषय में जानकारी दी। साथ ही कोरोना के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी बॉर्डर पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट की टेस्टिंग की जा रही है। इसी के साथ उन्होंने सभी को कोरोना के प्रति जागरूक रहने का आह्वाहन किया। 
सीडीओ संदीप तिवारी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा की जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। तार बाड़ से संबंधित स्टीमेट तैयार किए जायेंगे फॉरेस्ट विभाग व अन्य विभागों से संपर्क कर मुवावजे को लेकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया। कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने के लिए कहा । 10 जनवरी से 60 आयु से उपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज लगाई जाएगी। 
ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से कहा की अधिकारियों से वार्ता कर बैठक नियुक्त करें और समस्याओं को उनके समक्ष रखे। 
इस दौरान सीडीओ संदीप तिवारी, ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी, बीडीओ के एन शर्मा, एसीएमओ रश्मि पंत, चिकित्साधिकारी सतीश पंत, डीपीआरओ सुरेश प्रकाश बैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर, डीडीओ, पीडी, खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार,  जल संस्थान, पेयजल, विद्युत, कृषि, उद्यान, स्वजल आदि विभाग के अधिकारी, वीडीओ एलडी आर्य, वीडीओ धीरेश जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश शुक्रवार को भी स्कूलो में अवकाश घोषित
To Top

You cannot copy content of this page