कुमाऊँ

नैनीताल नैना गाँव में दो तेंदुओं की लड़ाई में एक की मौत

नैनीताल। मनोरा रेंज के नैना गाँव क्षेत्र में सुबह सवेरे दो तेंदुओं की लड़ाई में एक तेंदुए की मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग ने तेंदुए के शव को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। 

गुरुवार को नैनीताल हल्द्वानी रोड में मनोरा रेंज के नैनागांव के समीप जंगल में दो तेंदुओं की लड़ाई हो गई। इस दौरान तेंदुओं की दहाड़ से ग्रामीण दहशत में आ गए। लगभग आधे घंटे तेंदुओं की लड़ाई के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए की खोजबीन शुरू कर दी। कुछ देर खोजबीन के बाद एक तेंदुए का शव पेड़ में लटका मिला। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। बताया कि प्रथम दृष्टिया  आपसी संघर्ष के चलते तेंदुए की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 12 अक्टूबर तक होगा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page