नैनीताल। डीएसबी परिसर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता शुभम कुमार के नेतृव में छात्रों ने सोमवार को कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीकरण नहीं करा पाए छात्रों को राहत देने की मांग की है। उन्होंने दो दिन के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से पंजीकरण तिथि बढ़ाने की मांग की है। जिससे छात्र-छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया से वंचित न रहे।
छात्र नेताओ ने दो दिन और पंजीकरण करने से संबंधित ज्ञापन कुलसचिव दिनेश चंद्रा को ज्ञापन सौंपा, इस मौके पर छात्र नेता शुभम कुमार ने बताया कि कई कारणों के चलते जो छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए नियत तिथि में पंजीकरण नहीं कर पाए हैं। उन्हें प्रवेश दिया जाना चाहिए।
इस दौरान मोहित कुरई, संतोष कुमार, पंकज, हर्षित,अभिनव, सुशील, मुकुल, अक्षत आदि मौजूद रहे।