कुमाऊँ

अमेल में दो माह से पेयजल किल्लत ग्रामीणों का टूटा सब्र,जल संस्थान के खिलाफ़ खोला मोर्चा

बेतालघाट: बेतालघाट विकासखंड के अमेल गांव में बीते कई दिनों से पेयजल की किल्लत से ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस गए है और दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर है। कई बार विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुध लेवा नहीं है। आखिरकार ग्रामीणों का सब्र टूट चुका है।

जिसके चलते शुक्रवार को ग्रामीणों ने ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह मछखोली के नेतृत्व में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार व विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि बीते अक्टूबर माह में आई दैवीय आपदा में पेयजल लाइनें ध्वस्त हो गई थीं तब से लेकर अब तक उनकी मरम्मत नहीं की गई और रबर के पाइप बिछा कर पल्ला झाड़ लिया। जिसके कारण गांव में 1 दिन पानी आता है और फिर कई दिनों तक पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़

साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल योजना को चला रही है मगर अफसोस है कि अभी तक अमेल गांव इस योजना से भी वंचित है। जिसके लिए ग्रामीणों में अत्यधिक रोष व्याप्त है।

जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

वहीं जल संस्थान के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द पानी उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया है।

To Top

You cannot copy content of this page