नैनीताल। शहर के बीडी पांडे चिकित्सालय में अनियमितताओं पर विभाग की ओर से दो चिकित्सकों व दो टेक्निशियनाें पर बड़ी कार्रवाई की है। हाई कोर्ट द्वारा अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का स्वत: संज्ञान लेने के बाद चार कर्मियों का तबादला कर दिया गया है। जिनके स्थान पर तीन नये कर्मियों ने अस्पताल में ड्यूटी भी ज्वाइंन कर ली है।
बता दे कि बीडी पांडे की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। जिसमें कोर्ट ने अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मच गया। मुख्यालय स्तर से पहुंची टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो कई चिकित्सकों व अन्य कर्मियों के कार्य से संतुष्ट नहीं हुए। जिस पर टीम ने संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की संस्तुति की। पीएमएस डॉ एलएमएस रावत ने बताया कि निदेशालय स्तर से डॉ रेडियोलॉजिस्ट डॉ आरके वर्मा, एक्सरे तकनीशियन नरेंद्र सिंह, दंत चिकित्सक डॉ देवेश तिवारी व एक अन्य टेक्निशियन कैलाश सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है। बताया कि स्थानांतरित हुए कर्मियों के स्थान पर नये कर्मियों ने तैनाती ले ली है। केवल एनएचएम से कार्य कर रहे डॉ देवेश तिवारी के स्थान पर अभी कोई नया चिकित्सक नहीं पहुंचा है।