शिक्षा

स्पोर्ट्स इंजरी मैनेजमेंट एंड रिहैबिलिटेशन पर दो दिवशीय कार्यशाला का शुभारंभ।

नैनीताल। डीएसबी परिसर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का हर्मिटेज भवन में कुलपति द्वारा सोमवार को शुभारंभ किया।कुलपति के द्वारा विद्यार्थियों को खेलों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर पदक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया व खेल चोटों तथा पुनर्वास हेतु ज्ञान अर्जित करने को कहा।सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार द्वारा सभी का स्वागत वह अभिनंदन किया गया ।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रमनदीप कौर  डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजियोथेरेपी एंड हेल्थ केयर दिल्ली द्वारा खेलों से सम्बंधित होने वाली चोट तथा पुनर्वास पर विस्तार से चर्चा की तथा प्राथमिक उपचार के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणों का प्रदर्शन कर विस्तार से बताया। इस अवसर पर ओलंपियन मनीष रावत तथा अंतरराष्ट्रीय धावक सुरेश पाण्डेय के द्वारा सभी को प्रेरणादायी सम्बोधन दिया तथा विश्वविद्यालय  इस तरह की महत्त्वपूर्ण कार्यशाला उत्तराखंड में प्रथम बार आयोजन करने के लिए विभाग को बधायी दी तथा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  अब इग्नू से होगी भगवदगीता में स्नातकोत्तर डिग्री,प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई

मंच का संचालन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हेमंत बिष्ट  के द्वारा किया गया। कुल सचिव दिनेश चंद्रा परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर महेंद्र राणा ने अपने विचार व्यक्त किये, कीड़ा अधिकारी डॉक्टर नगेन्द्र प्रसाद शर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।इस दौरान प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रोफ़ेसर जोसेफ सिंह विभागाध्यक्ष स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर मध्य प्रदेश डॉक्टर नगेन्द्र प्रसाद शर्मा क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, डॉक्टर रितेश शाह, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डिमरी जी प्रोफ़ेसर एच सी एस बिष्ट, डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर सीमा चौहान डॉक्टर हरदेष शर्मा, श्री अपूर्व बेस्ट श्री सुनील कुमार अनीता रावत, शुभम विश्वकर्मा, ललित आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page