शिक्षा

डीएसबी परिसर में 19 व 20 अक्टूबर को तबला वाद्य पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नैनीताल। कुमाउं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के संगीत विभाग द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला के द्वितीय अध्याय में 19 व 20 अक्तूबर को तबला वाद्य पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संगीत विभाग, डीएसबी परिसर के विभागाध्यक्ष डॉ० गगनदीप होठी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संगीत के विद्यार्थियों को तबला वादन की बारीकियों को विस्तृत रूप से समझाने हेतु किया जा रहा है। इस कार्यशाला का संचालन संगीत विभाग, डीएसबी परिसर के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ विजय कृष्ण द्वारा किया जायेगा। कार्यशाला के माध्यम से “तबले” के साथ-साथ “गायन” एवं “सितार” के विद्यार्थी भी अत्यधिक लाभान्वित होंगे। इस कार्यशाला में परिसर के छात्रों के अतिरिक्त बाहर के विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे जिसके हेतु उनके द्वारा संगीत विभाग के कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीबाग में डेंगू का खतरा ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने करवाई फॉगिंग
To Top

You cannot copy content of this page