कुमाऊँ

ऑल सेंटस कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का खेल कूद प्रतियोगिता के साथ समापन

नैनीताल। ऑल सेंटस कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत दूसरे व अंतिम दिन रविवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मार्चिंग शील्ड पर रोबिंसन सदन का कब्ज़ा रहा तो वही ब्रेडबरी सदन द्वितीय और मिलमन सदन संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। रविवार को समारोह की शुरुआत गेम्स कैप्टन ने सौहार्द, शांति और सहनशीलता का प्रतीक ऑलम्पिक मशाल के साथ की। इसके बाद सभी सदनों की छात्राओं ने मुख्य अतिथि को परेड के माध्यम से सलामी दी। इस अवसर पर छात्राओं ने फरुक्को पेपाज़ की धुन पर पॉम पॉम से वेल्कम ड्रिल कर दर्शक दीर्घा मे बैठे प्रत्येक जन का स्वागत किया। छात्राओं ने जिमनास्टिक् के माध्यम से विद्यालय मे सिखाये गए मैट वर्क, पार्टनर वर्क, चेयर वर्क व फायर वर्क तथा एकल व्यायाम कर अपनी सुनम्यता व शक्ति का प्रदर्शन किया। इसके बाद कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने स्ट्राइक डिफेंड क्लासेज में सीखे आत्म रक्षा के गुरों को दर्शाते हुए जय हिंद के नारों के साथ ड्रिल की और सभी के मन को जोश से सराबोर कर दिया।आगे पढ़ें….

जिमनासटिक टीम मे बेस्ट मैट वर्क ट्रॉफी आकर्षी निगम, बेस्ट पार्टनर वर्क गुरसीरत कौर और अक्षरा शुक्ला को, बेस्ट फायर वर्क श्रेया मेहरोत्रा, मोस्ट प्रॉमिसिंग जिमनास्ट समायरा सिद्धू, दुआ स्पेशल जूनियर कैटेगरी कइरा रावत और सीनियर कैटेगरी अनायशा चौधरी के साथ साथ बेस्ट जिमनास्ट की ट्रॉफी यशिका नंदा के नाम रही। इसके अलावा गवर्नर कप गोल्फ टूर्नामेंट के खिलाड़ी अमायरा बजाज, नंदिनी बिष्ट, समायरा नरूला और आनिया शाह को भी ट्राफी से नवाजा गया। वहीं रिनी प्रभाकर म्यूजिक ट्रॉफी मन्नत देवगन के नाम रही और 5000 कैश प्राइज के साथ साथ एफ सी रुस्तगी मेमोरियल कप फॉर एक्सीलेंस इन आई एस सी से पूरे कुमाऊं की टॉपर अरूसा बजाज को नवाजा गया। अबव एंड बियोंड ट्रॉफी अर्जित और सामिया मित्तल को दी गई, राउंड स्क्वायर का किंग कॉन्स्टनटाइन मेडल मान्या सिंह, थ्री सिस्टर्स ट्रॉफी अरूसा बजाज, मान्या चांडक और आरुषि कौर साहनी को दी गई। इसके साथ साथ आरुषि कौर साहनी को के एल दुआ मेमोरियल ट्रॉफी फॉर एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स से भी नवाजा गया।  वहीं प्रिंसिपल्स मेडल से अदिति कुमारी और चेयरमैंस मेडल अरूसा बजाज के नाम रहा।

To Top

You cannot copy content of this page