नैनीताल। नगर के बिरला चुंगी के समीप दो पालतू जर्सी गाय मर्त अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।जिसके बाद मौके पर पहूंचे स्थानीय सभासद पुष्कर बोरा ने पशु चिकित्सा अधिकारी से गायों का पोस्टमार्टम कर उचित मुआवजे की मांग की है।आगे पढ़ें
सभासद ने बताया की पुराना राजभवन बिरला चुंगी निवासी ललित चिलवाल पुत्र हीरा सिंह चिलवाल व गोदावरी कार्की पत्नी स्व मदन सिंह कार्की की गाय टैग नंम्बर 102270223777 व 102270223857 पास में ही चरने के लिए गयी थी तभी दोनों की करंट लगने से मौत हो गयी है।आगे पढ़ें
उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेज दोनों गर्भवती गायों का पोस्टमार्टम कर उचित मुआवजे की मांग की है।और आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के अर्थिंक की वायर के चलते पूर्व में भी इसी स्थान पर दो गायों की मौत हो चुकी है,इसलिए विजली विभाग को जल्द से जल्द यहां से अर्थिंक की वायर को हटाया जाए। ताकि भविष्य में कोई जनहानि व पशुहानि ना हो। वही सभासद सुरेश चंद्रा ने गायों की मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों से दुर्घटना स्थल से बिजली के वायर को ऊंचा करने व पोल लगाने की मांग कर चुके थे। जिस पर विद्युत विभाग ने पोल लगवाने व तारों को ऊंचा करने का आश्वासन दिया था,लेकिन उसके बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते इतनी बड़ी घटना घटी है। इसलिए विद्युत विभाग को पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देना चाहिए।