कुमाऊँ

पंगुट मार्ग पर ओलावृष्टि ग्रामीणों के लिए मुसीबत,किलवरी के समीप पहाड़ी से गिर रहे है पत्थर

पंगुट से संगीता की रिपोर्ट नैनीताल। बीते शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने अब कहर मचाना शुरू कर दिया है,ओलावृष्टि से काश्तकारो की आलू की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है,तो वही आड़ू,पुलम खुमानी आदि फलों को भी नुकसान पहुँचा है।वही मंगलवार को भीमताल के दोगड़ा ग्राम सभा में एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो चुकी है। तथा नैनीताल पंगुट मार्ग में भी अत्यधिक मात्रा में हुई ओलावृष्टि ने बर्फवारी का आकार धारण कर लिया है जिसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,ग्रामीण अपनी सब्जी आदि उतपादो को मंडी तक नही पहुंचा पाए,तथा रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं से भी लोगो को वंचित रहना पड़ा। आगे पढ़े…..

किलवरी के समीप पहाड़ी से गिर रहे है पत्थर मंगलवार को भी दिनभर बारिश का दौर चलता रहा जिसके चलते सडको में गाड़ियों का जाम लगने से बोर्ड की परीक्षार्थियों को भी जाम में फंसना पड़ा। वही बारिश के क्लये जगह जगह पहाड़ियों से पत्थर गिरने लगे हैं।पंगुट निवासी संगीता ने बताया कि नैनीताल पंगुट मार्ग पर किलवरी के समीप बीते वर्ष भूस्खलन होने से सड़क पर मलवा आ गया था,मलवे को तो हटा दिया गया था लेकिन पहाड़ी से बारिश के दौरान पत्थर गिरने लगते है,जिसके चलते हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है।वाहन चालक भी मार्ग से जाने को डरते है जिसके चलते पंगुट आदि ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को बारिश के दौरान नैनीताल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन
To Top

You cannot copy content of this page